डबरा ब्रेकिंग डीजीएम लामा के नेतृत्व में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने 30 लोगों को 30 लोगों को विद्युत तार चोरी करते हुए पकड़ा
डीजीएम लांबा के नेतृत्व में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने 30 लोगों को चोरी विद्युत की करते हुए पकड़ा
रिपोर्ट घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा
डबरा। शहर के अंदर लगातार विद्युत चोरी का काला कारोबार कई दिनों से फल-फूल रहा है लेकिन अब विद्युत चोरी करने वाले उन लोगों के खिलाफ विद्युत वितरण कंपनी लामबंद हो चुकी है जिसके तहत विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में और डीजीएम जीएस लांबा के निर्देशन में शहरी क्षेत्र के लिए विशेष प्रभारी अधिकारी उपमहाप्रबंधक प्रीति बरिया तथा विधि प्रभारी दिलीप मेघानी की देख रेख के अंतर्गत स्पेशल फोर्स के साथ जेल रोड, रामगढ व खेरी गांव आदि स्थानों पर बिजली विभाग की 4 टीमों द्वारा अवैध तारों को हटाकर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया व लगभाग 30 चोरी के प्रकरण धारा 135 के तहत बनाये गए, जिसकी 4 लाख के लगभग बिलिंग की गई, मौके पर कई जगह मुँहवाद व नोंक-झोंक की स्थिति निर्मित हुई, फोर्स साथ होने के कारण झगड़े की स्थिति नहीं बन पाई विद्युत वितरण कंपनी की इस कार्यवाही से चोरी करने वालो में हडकंप मच गया यह टीम प्रतिदिन नगर की प्रत्येक वार्ड में पंहुचकर चोरी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी।
बिजली चोरी पकडने गई थी यह टीम........
टीम में प्रबंधक पीयूष दिलोदरे, सहा प्रबंधक दयानंद त्रिपाठी, मोहम्मद मंसूर खान, रामबालक व करीब 20 कर्मचारी भी मौजूद थे,यह अभियान रोज चलाया जावेगा ताकि ईमानदार उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।