डबरा ब्रेकिंग डबरा मंडी में फसल बेचने आए स्वराज ट्रैक्टर का गुल्ला टूटने के कारण वह उल्टा खड़ा हो गया जिससे मंडी में अफरा-तफरी मच गई
डबरा ब्रेकिंग/_
कृषि उपज मंडी डबरा में धान की फसल बेचने आए किसान के स्वराज्य ट्रैक्टर ने मंडी में किया डांस। मंडी में धान बेचने आए ट्रैक्टर ट्रॉली को जोड़ने वाला गुल्ला टूट जाने से ट्रैक्टर सीधा 90 डिग्री मैं डांस करने लगा और दूसरे ट्रैक्टर पर चढ गया। हालांकि इस घटना में कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई