चेक बाउंस के आरोप में 3 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को हजीरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा,
ग्वालियर /--------पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन व नगर पुलिस अधीक्षक रवि भदौरिया के निर्देशन में हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार के नेतृत्व में पुलिस थाना हजीरा की टीम ने 3 वर्ष पुराने चेक बाउंस के प्रकरण में 15 नवंबर शाम गिरफ्तारी वारन्टी दिनेश शर्मा पुत्र राम किशोर उम्र 31वर्ष निवासी न्यू रेशम मिल ग्वालियर को कांच मील रोड से गिरफ्तार किया । विश्वस्त मुखबिर ने सूचना दी कि गिरफ्तारी वारन्टी कंचमील रोड बाजार में है ।
थाना प्रभारी श्री परिहार ने बताया कि माननीय न्यायालय श्री मान अविनाश शर्मा JMFC महोदय सबलगढ़ जिला मुरैना के द्वारा प्रकरण क्रमांक204/16 में धारा 138 NI एक्ट में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था l
हजीरा थाना प्रभारी परिहार ने बताया की वारन्टी की गिरफ्तारी के लिए मान्यनीय न्यायालय ने श्री मान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय ग्वालियर को पत्र लिखा था । वारन्टी दिनेश शर्मा के विरुद्ध फरियादी नरोत्तम निवासी सबलगढ़ ने चेक बाउंस का प्रकरण न्यायालय में दर्ज कराया था ।
चेक बाउंस के आरोपी को पकड़ने में सराहनीय भूमिका निभाने वालों में प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान आरक्षक जनकसिंह ,विद्या चरण,लेखराज व पंकज तोमर ने वारन्टी को दबोचा ।