भितरवार एसडीएम ने मैरिज गार्डन का डायवर्सन शुल्क ना जमा करने पर मैरिज गार्डन को सील कर दिया

एसडीएम ने किया डायवर्सन शुल्क जमा न करने पर मैरिज गार्डन को सील 


 रिपोर्ट घनश्याम बाबा डबरा


डबरा। भितरवार विकासखण्ड के कस्बे में डायवर्सन शुल्क जमा न करने को लेकर एसडीएम नेएक मैरिज गार्डन को सील्ड करते हुए चार अन्य दुकानों को भी सील कर दिया है यह कार्यवाही एसडीएम द्वारा इसलिए की गई कि कुछ दिनों पूर्व राजस्व वसूली में काफी पिछड़े होने पर कलेक्टर अनुराग चैधरी द्वारा राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों को फटकार लगाते हुए स्वंय सहित राजस्व विभाग के हर अधिकारी कर्मचारी के वेतन पर इसलिए रोक लगा दी गई थी कि पूरा जिला राजस्व वसूली में पिछडा हुआ है तहसीलदार कुलदीप दुबे ने डायवर्सन की बकाया राशि जमा न करने पर मधुवन गार्डन को सील कर दिया इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वावलंबन योजना के तहत वितरित की गईं सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के पास बनी चार दुकानों को भी किराया न देने के चलते सील कर दिया गया है। 


सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार आज भी बडे बकायादार बाकी है जिनसे राशि जमा करने के लिए नोटिस जारी किए गए है इसके बाद भी कुछ लोगों ने राशि जमा नहीं की जिस पर गुरुवार को एसडीएम केके सिंह गौर के मार्गदर्शन तथा तहसीलदार कुलदीप दुबे के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों की टीम हरसी रोड स्थित मधुवन गार्डन को तत्काल सील्ड कर दिया गया राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना था गार्डन के संचालक से डायवर्सन की बकाया राशि 2 लाख 8 हजार रुपये है।


चार दुकानों को किया सील्ड किराया न देने को लेकर........


एसडीएम के के गौर के नेतृत्व में तहसीलदार कुलदीप दुबे की निगरानी में राजस्व विभाग की टीम ने अंत्योदय स्वावलंवन योजना के तहत हरिजनों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से शासकीय दुकानें आवंटित की गई थी लेकिन जिन लोगो के नाम दुकानें आवंटित हुई थी उनके द्वारा किराया जमा नहीं किया गया किराया जमा न करने को लेकर चारो दुकानें सील्ड कर दी गई है। 


इन अधिकारियों की निगरानी में हुई दुकानें सील्ड.....


कलेक्टर अनुराग चैधरी के निर्देशन एसडीएम के के गौर के नेतृत्व में और तहसीलदार कुलदीप दुबे की निगरानी में राजस्व निरीक्षक धाकड़, कर्मचारी अरविंदर श्रीवास्तव शासकीय अस्पताल के पास बनी दुकानों पर पहुंचे चार साल से किराया जमा न करने पर दुकानदार नरेन्द्र जाटव, सुरेश, सियाशरण एवं राजेश तिवारी की दुकानें सील कर किराए की राशि को तत्काल जमा कराने के निर्देश दिए। 


इनका कहना........ 


मैरिज गार्डन को डायवर्सन शुल्क जमा करने पर सील किया गया है तथा अस्पताल के पास मौजूद शासकीय दुकानों का किराया काफी वर्षों से जमा नहीं कराया गया था जिसके चलते चार दुकानों को सील किया गया है। 


केके सिंह गौर, एसडीएम भितरवार