भौती में खुलेआम बेची जा रही है नकली खाद एवं कीटनाशक दवा छापामारी कार्रवाई के बाद भी नहीं सुधरे हालत

*भौंती में खुलेआम जगह जगह बिक रहा नकली खाद व कीटनाशक 🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
*छापामार कार्रवाई के बाद भी नहीं सुधरे हालात*
✒✒✒✒✒✒✒✒
*भौंती --जहां प्रदेश सरकार अपने आप को किसानों की हितैषी सरकार कहते नहीं थक रही है वहीं भौंती कस्बे में सीधे साधे किसानों के साथ छल किया जा रहा है कस्बे में जगह जगह बिना लाइसेंस के नकली खाद व कीटनाशक दवाओं की दुकाने संचालित की जा रही है जिनपर खुलेआम नकली खाद,बीज व कीटनाशक दवाएं ऊंचे दामो पर किसानों को बेची* *जा रही है जिसके चलते खुलेआम गरीब किसान का शोषण किया जा रहा है।फसल भी चोपट हो रही है ओर जेब खाली*
 *पूर्व में कुछ दिन पहले ही राजस्व विभाग व कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बिना लाइसेंस के बिक रही खाद बीज की दुकान पर छापामार कार्रवाई कर दुकान सील की गई थी।फिर भी हालत जस के तस खाद व्यापारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ वे अभी भी खुलेआम नकली खाद बीज व कीटनाशक दवाएं बिना लाइसेस के बेखौफ अन्दाज में बेच रहे है। अगर दोबारा बारीकी से फिर  और दुकानो पर छापा डाला जाए तो होगा लाखों रुपये का नकली खाद बीज बरामद होगा*  ।
📝📝📝📝📝📝📝📝
*जिले की जिलाधीश महोदय से आग्रह करूंगा कि भौंती कस्बे में खुली अवैध नकली खाद बीज व कीटनाशक दवाओं की दुकानों पर शीघ्र कार्रवाही की जाय और गोदामों में बन्द करके चोरी से बेचा जा रहा है और दुकान पर थोड़ा सा स्टॉक रखा जाता है लेकिन इनके गांव के आस पास बने गोदामों में ट्रक के ट्रक उतर रहे है जिन पर कार्यबाही कराई जाये।*
👏👏👏👏👏👏👏👏
*पिछोर तहसीलदार से निबेदन है कि दुकानदार मनमानी रेट पर बेच रहे है खाद बीज जो सरकारी रेट से काफी ज्यादा है इसलिए जल्द से जल्द इन पर कार्यबाही की जाय और किसानों को लुटने से बचाया जाए*


*सुरेन्द्र बॉथम*
7566385433