भारतीय पत्रकारिता महोत्सव स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश के द्वारा आयोजित इस महोत्सव में पत्रकारिता जगत के चिन्हित चेहरों को सम्मानित किया गया

*भारतीय पत्रकारिता महोत्सव, स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित इस महोत्सव में पत्रकारिता जगत के चेहरों का सम्मान किया गया*


संजय गुप्ता भास्कर, मुकेश मंगल  नईदुनिया, संदीप पारे पत्रिका, संदीप निराखिवाल स्वदेश, सुशील तिवारी नव भारत, मीनाक्षी शर्मा टाइम्स ऑफ इंडिया, विनोद शर्मा प्रजातंत्र, अंकुर जायसवाल फस्ट प्रिंट, पंकज शर्मा , गौरव शर्मा दैनिक भास्कर, मोहित पांचाल, न्यूज़ टुडे, मनोज दाधीच दैनिक दोपहर, मुकेश ठाकुर अग्निब्लास्ट, राजकुमार वर्मा 6 पीएम, आशीष निगम इंदौर लाइव, गौरव गुप्ता राइजिंग इंदौर, का सम्मान किया गया।