भारत स्काउट एंड गाइड के स्थापना दिवस के साप्ताहिक समापन कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय में संपन्न हुआ 14 नवंबर 2019 को कार्यक्रम संपन्न हुआ

डबरा आज दिनांक 14.11.2019 को भारत स्काउट एवं गाइड के स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम का विकासखंड स्तरीय समापन कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय डबरा में नायब तहसीलदार पूजा मावई के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
गत सप्ताह डबरा विकास खण्ड के विभिन्न विद्यालयों मे विभिन्न प्रतियोगिता एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया ,जिसमें विद्यालय स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त स्काउट गाइड को विकास खण्ड स्तर पर  पुरस्कृत किया गया।  विकास खण्ड स्तर पर शास. उत्कृष्ट विद्यालय डबरा में समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार पूजा मावई उपस्थित हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरनाम सिंह रावत प्राचार्य उत्कृष्ट डबरा द्वारा की गई। एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री महेश भार्गव प्रतिनिधि सहायक संचालक डबरा, छात्रावास अधीक्षक श्री कृष्ण बिहारी शर्मा, श्री सुरेश चन्द्र शर्मा डी.टी.सी., श्री एस. आर. सरल. श्री संदीप सैनिक, श्री महेश भार्गव, श्री आर.सी.स्वामी, श्री के. के. राजौरिया, श्री हरिकिशन मांझी, श्री नरेंद्र कुमार पिप्पल राष्ट्रपति स्काउट मास्टर श्रीमती कल्पना डांगे, श्रीमती सीमा श्रीवास्तव आदि उपस्थित हुए।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते पूजा  मावई नायब तहसीलदार डबरा ने कहा की स्काउट गाइड संस्था बालकों को समाज में एक सुनागरिक बनाने एवं स्वावलंबी बनाने का कार्य करती है और उन्हें एक नई पहचान देने का भी कार्य करती है। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर नरेन्द्र पिप्पल ने किया। एवं आभार श्री आर.सी.स्वामी एवं महेश भार्गव द्वारा किया गया।