अवैध परिवहन करते हुए तीन डंपर को पकड़ा प्रशासनिक टीम में शांति भंग करने वाले दो लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई

अवैध परिवहन करते हुए तीन डम्फरों को पकड़ा प्रशासनिक टीम ने


 शांति भंग करने वाले दो लोगों पर भी पुलिस ने की कारवाई


 रिपोर्ट घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ


डबरा/--- ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देशन में अवैध परिवहन और उत्खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के चलते एसडीएम राघवेंद्र पांडे के नेतृत्व में नायब तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव और उनकी टीम के द्वारा बिलौआ  तोल प्लाज्मा पर अवैध परिवहन करते हुए गिट्टी से भरे हुए तीन डम्फरो को पकड़ लिया और उन्हें सुरक्षित थाना परिसर में रखवा दिया गया


 नायब तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर से पिंप्वाइंट सूचना मिली की अवैध परिवहन करते हुए तीन डंपर राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर आ रहे हैं तीनों  डम्फरो को रोक कर चालकों से गिट्टी से संबंधित  रॉयल्टी की मांग की तो रॉयल्टी  दतिया जिले के पचारा गांव की बताई गई जो कि पूर्ण रूप से अवैध है


 श्री श्रीवास्तव ने बताया तीनों डंपरो पर आगामी कार्रवाई के लिए प्रकरण बनाकर माइनिंग विभाग की ओर भेजे जा रहे हैं माइनिंग विभाग से प्रतिवेदन जब वरिष्ठ अधिकारियों के पास आएगा तब जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी नायब तहसीलदार श्रीवास्तव ने बताया कि कार्रवाई के दौरान शांति भंग करने वाले मंजू यादव और मनोज यादव पर धारा 151 की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है