अवैध हथियार के साथ बिजौली पुलिस ने दबोचा कार सहित युवक किसी गंभीर वारदात को नियत से खड़ा हुआ था आरोपी
अवैध हथियार के साथ बिजौली पुलिस ने दबोचा कार सहित युवक को
किसी गंभीर वारदात की नियत से खडा हुआ था आरोपी
अवैध हथियार सहित कार पुलिस ने की जप्त
रिपोर्ट/---- घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ,
डबरा। बिजौली पुलिस ने एक संदिग्ध अवस्था में खडे युवक को गिरफतार किया है जो किसी गंभीर अपराध की नियत से अवैध हथियार लेकर खेरिया टांक के पास खडा हुआ था पुलिस ने देर न करते हुए मुखविर की सूचना पर घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के द्वारा पूरे जिले में अवैध हथियार और मादक पदार्थाें तथा फरार आरोपियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस गौर और एसडीओपी मुनीश राजौरिया के कुशल मार्गदर्शन में बिजौली पुलिस ने मुखविर की सूचना पर खेरिया टांक के पास एक संदिग्ध कार काफी समय से खडी हुई है जिसमें कोई बदमाश होने की संभावना है पुलिस ने देर न करते हुए उक्त कार की घेराबंदी कर कार में बैठे युवक को हिरासत में लेकर 315 बोर की रायफल के लायसेंस की मांग की जो 315 बोर की रायफल किसी ओर के नाम निकली पूछताछ में उक्त युवक ने अपना नाम नीतू उर्फ ओंकार पुत्र हरीसिंह यादव 35 वर्ष निवासी मोहनपुरा बताया पुलिस ने उसके पास से 315 बोर की रायफल और 4 राउण्ड तथा एमपी 07 सीई 3206 कार को जप्त कर लिया है।
पुलिस ने यह भी बताया कि उक्त युवक नीतू उर्फ ओंकार यादव ने एक सरपंच को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी थी क्योंकि सरपंच साहब सिंह राणा को फोन पर धमकी देने के मामले में गिरफतार भी हो चुका है शासकीय जमीन पर कोई निर्माण करा रहा था और आरोपी उस निर्माण को रोकने के लिए सरपंच को धमकी देने के लिए उसका इंतजार कर रहा था फिलहाल पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में आरोपी नीतू के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफतार करने में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी एसएस परमार, प्रधान आरक्षक रणवीर सिंह सिकरवार, आरक्षक रामप्रीत, कैलाश और हबीब है।
इनका कहना.........
पुलिस को मुखविर से सूचना मिली कि कार में कोई संदिग्ध युवक बैठा हुआ है पुलिस ने घेराबंदी करके उक्त युवक को हिरासत में लेकर बंदूक का लायसेंस मांगा जो किसी ओर के नाम थी पुलिस ने आरेापी युवक के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धाराओ के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।
सुरजीत सिंह परमार (बिजौली थाना प्रभारी)