अनुविभागीय अधिकारी राघवेंद्र पांडे के द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में औचक निरीक्षण दौरान सभी स्टाफ उपस्थित

आज दिनांक 23 नवंबर 2019 शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी श्री राघवेंद्र पांडे द्वारा शासकीय हाई स्कूल क्रमांक 2 डबरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी स्टाफ उपस्थित पाया गया।
विज्ञान के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 19 नवंबर से 23 नवंबर सभी हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी स्कूल मैं चलाए जा रहे कार्यक्रम जादू नहीं विज्ञान है - समझना समझाना आसान है की गतिविधियों, बाल सभा एवं उमंग कार्यक्रम का अवलोकन एसडीएम श्री पांडे द्वारा किया गया । दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी एवं रेमेडियल क्लास समय से लगाने के निर्देश दिए गए। विद्यालय परिसर एवं शौचालय, सभी कक्षाओं में नियमित सफाई/ स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के निर्देश समस्त स्टाफ को दिए गए।