अनियंत्रित हुई आॅटो, भिडी बाइक में, आॅटो में बैठी वृद्ध महिला पुष्पा की मौत
महिला सहित बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल, निजी अस्पताल में करा रहे हैं ईलाज
रिपोर्ट /------ घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा
डबरा। बिजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जखारा गांव से सवारी भरकर ग्वालियर की ओर जा रही आॅटो तेज रफतार होने से गणेशपुरा मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित हो गई और एक बाइक में जा भिडी जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और अनियंत्रित आॅटो पलट जाने से उसमें बैठी 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई इस घटना में और भी लेाग घायल हुए है।
आॅटो चालक का हटा स्टेयरिंग से नियंत्रण और जा पलटी........
प्रधान आरक्षक रणवीर सिंह के अनुसार आॅटो क्रमांक एमपी 07 एल 5921 का चालक फूल सिंह पुत्र जगन्नाथ 50 वर्ष जखारा गांव से सवारियां भरकर ग्वालियर की ओर जा रहा था और उसकी आॅटो गणेशपुरा गांव मुख्य मार्ग पर जा ही रही थी कि तेज रफतार होने से चालक का स्टेयरिंग से नियंत्रण हट गया और आॅटो सामने से आ रही बाइक में टक्कर मारते हए पलट गई जिसमें बैठी 70 वर्षीय पुष्पा देवी की दर्दनाक मौत हो गई और आॅटो में बैठी श्रीमति रामकली देवी पत्नि बैजनाथ निवासी कृ पालपुर 53 वर्ष के साथ-साथ बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
पुलिस ने किया चालक की लापरवाही को लेकर मुकदमा दर्ज........
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस ने मृत महिला पुष्पा देवी के शव को निगरानी में लेकर मौका-ए-वारदात का पंचनामा तैयार कर पीएम कराने के बाद शव को मृत महिला के पुत्र फरियादी गजेन्द्र पुत्र पातीराम राणा 22 वर्ष निवासी जखारा को सौंप दिया और फरियादी गजेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने चालक की लापरवाही को लेकर आॅटो चालक के खिलाफ धारा 279,337,304ए के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।
इनका कहना........
तेज रफतार आॅटो चालक का स्टेयरिंग से नियंत्रण हट गया और आॅटो सामने से आ रही बाइक में जा टकराई आॅटो के पलट जाने से उसमें बैठी वृद्ध महिला की मौत हो गई कुछ सवारियां घायल हुई है बाइक चालक भी घायल हुआ है पुलिस ने वृद्ध महिला का पीएम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया और चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
एस.एस. परमार (बिजौली थाना प्रभारी)