आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस पर आक्रोश निकालकर किया बाजार बंद प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर 26 नवंबर तक का दिया अल्टीमेट

आक्रोशित व्यापारियो ने पुलिस पर आक्रोश निकालते हुए किया बाजार बंद


प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर 26 नवंबर तक का दिया अल्टीमेटम 


 रिपोर्ट/------ घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा


डबरा। भितरवार कस्बे में लगातार लूट की वारदातों से आक्रेाशित व्यापारियो ने सोमवार को पूरे कस्बे का बाजार बंद रखा और शहर के अंदर व्यापारी और  दुकानदार पुलिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कई चैराहो से निकलते हुए एसडीएम कार्यालय पंहुचे और ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर 26 नवंबर तक लूट करने वाले नहीं दबोचे तो अनिश्चित कालीन हडताल की जाएगी और मण्डी में किसी प्रकार की खरीददारी नहीं की जाएगी।


 दरअसल, बीते रविवार को अपाचे पर सवार तीन अज्ञात बदमाशो ने कटटे की नोंक पर व्यापारी अजीत अग्रवाल और विजय अग्रवाल की दुकान पर रैकी कर  2,55,000 लूटकर ले गए थे जिसके कारण व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश पैदा है यहां तक कि 24 अक्टूबर से लेकर आज तक 3 लूट की वारदातें हो चुकी है हालांकि पुलिस ने दो लूट का पर्दाफाश भी कर दिया है। 


 भितरवार अनुभाग के चीनौर, में भी हुई वारदात का आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई ऐसी कई वारदातें हैं  जो आज भी अनसुलझी पहेलियों में दबी हुई


ये रही प्रमुख मांगे.........


- नगर की चारो सीमाओं कराहिया रोड, कैरूआ रोड, करियावटी रोड, सहारन रोड पर पुलिस फोर्स एवं पुलिस फोर्स का गश्त बढाया जाए।


- नगर भितरवार में पुलिस द्वारा लगातार हो रही लूटों जैसी घटनाओं पर अंकुश न लगा पाने के कारण पुलिस प्रशासन अत्यधिक फोर्स एवं सख्त पुलिस अधिकारियों की पद स्थापना का जावें।


- प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारी के द्वारा सामूहिक रूप से नगर के विभिन्न चैराहों एवं नगर से लगी चारों सीमाओं पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की तत्काल व्यवस्था कराई जावें।


- 23 नवंबर 2019 में व्यापारी कृषि उपज मण्डी समिति भितरवार के व्यापारिक भितरवार के व्यापारी अजीत कुमार के साथ हुए जानलेवा हमले एवं लूट-पाट के विरोध में पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं किए जाने की स्थिति में हम कृषि उपज मण्डी समिति भितरवार एवं नगर के सभी व्यापारी एवं दुकानदार भाई 26 नवंबर 2019 से जब तक उक्त अपराधीगण नहीं पकडे जाते है तब तक अनिश्चितकाल के लिए 26 नवंबर 2019 से कृषि उपज मण्डी भितरवार से माल खरीदी में सहयोग नहीं करेंगे और भितरवार बाजार बंद रहेगा तथा इसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी इसके संबंध में आप दिनांक को सूचित किया जा रहा है। 


हडताल में ये व्यापारी रहे सम्मिलित.......


 नीतेश जैन मण्डल अध्यक्ष, विनोद अग्रवाल, अनंत कुमार जैन पूर्व मण्डल अध्यक्ष, डाॅ. जीतेन्द्र सिंह रावत, संजय अग्रवाल, प्रखर अग्रवाल, राकेश मंगल, संदीप मोदी, गोपाल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, कामता प्रसाद, बालचंद, सुरेश जैन, मनोज मोदी, पंकज आदि।