आबकारी पुलिस ने शराब की 6 पेटी के साथ युवक को गिरफ्तार किया जिसकी कीमत लगभग ₹18000 बताई जा रही है

*आबकारी पुलिस ने 6 पेटी शराब के साथ युवक को  किया गिरफ्तार*


 पकड़ी गई शराब की कीमत ₹18000 के लगभग बताई गई है


 रिपोर्ट घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा


डबरा/--- सहायक आबकारी आयुक्त मानिकपुरी और कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देशन तथा एसडीएम राघवेंद्र पांडे के मार्गदर्शन में आबकारी पुलिस उप निरीक्षक मनीष द्विवेदी के नेतृत्व में  आबकारी टीम ने जोरासी मंदिर के पास एक ढावे से एक युवक को शराब की पेटियों के साथ गिरफ्तार किया है जो शराब तस्करी का कार्य कर रहा था


 आबकारी उप निरीक्षक मनीष द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि जोरासी मंदिर के सामने जॉनू ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट में शराब की अवैध रूप से पेटियां रख कर एक युवक बेच रहा है


 आबकारी टीम ने देर न करते हुए मुखबिर के बताए हुए स्थान की तस्तीक करने के बाद छापामार कार्यवाही की जिसमें आबकारी पुलिस को 6 पेटी, यानी कि 300 प्लेन क्वाटर बरामद किये, पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम दिनेश पुत्र जगदीश चौरसिया 36 वर्ष निवासी बिलौआ हाल मुकाम जॉन ढावा बताया


 आबकारी पुलिस ने आरोपी दिनेश के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है वहीं रात्रि में आबकारी पुलिस ने डबरा बस स्टैंड स्थित अंडों के ठेलों पर शराब पिलाने वाले लोगों में भारत पुत्र पर्वत सिंह बाथम 35 वर्ष ग्राम सिरोही  और रामदास साहू पुत्र मंगल सिंह 60 वर्ष निवासी जवाहर कॉलोनी  तथा कमलेश पुत्र नाथूराम चौरसिया 28 वर्ष निवासी बिलौआ पर भी कार्रवाई की है


 आरोपी को पकड़ने और अंडों के ठेलों पर कार्रवाई करने वाली आबकारी टीम में उपनिरीक्षक मनीष द्विवेदी, प्रधान आरक्षक कालीचरण सिलावट, प्रधान आरक्षक सुरेश सरल ,आरक्षकों में राजेंद्र अहिरवार ,रणवीर गुर्जर, अशोक जाटव ,अशोक जोनवाल की अहम भूमिका रही है