ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर एक नौजवान की मौत एक नौजवान घायल घायल को ग्वालियर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है नेशनल हाईवे की घटना डबरा पुलिस को ट्रक एक्सीडेंट की जैसे ही जानकारी मिली वैसे ही पुलिस बल मौके पर समय पर पहुंच गया समय पर पुलिस बल पहुंचते ही शाम को खुलवाया गया



  1. *बाइक सवार में ट्रक ने मारी टक्कर नौजवान की मौत एक नौजवान गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर में भर्ती*


    Dabra/--- मौत कब किस को अपनी आगोश में ले ले कहा नहीं जा सकता मौत का समय निश्चित है  ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 75 मालवा कॉलेज के सामने एक बाइक सवार में ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही 1 जवान की मौत हो गई और एक नौजवान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्वालियर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया आक्रोशित भीड़ ने नौजवान की मौत के बाद मालवा कालेज के सामने मुख्य मार्ग हाईवे पर जाम लगा दिया घटना की जानकारी मिलते ही कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया तब जाकर जाम खुला


     पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अरविंद पुत्र जरनैल सिंह जाटव 18 वर्ष निवासी आडू पुरा अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर  अणुपुरा की ओर जा रहा था और उसकी बाइक मालवा कॉलेज के पास मुख्य मार्ग के नजदीक पहुंची थी एक ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई


     आक्रोशित भीड़ ने तत्काल जाम लगा दिया घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी उमेश सिंह तोमर तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास किया तब जाकर परिजनों ने जाम खोला फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पीएम कराने के लिए ग्वालियर भेज दिया है सोमवार की सुबह मृतक के शव का पीएम कराया जाएग