<no title>दतिया साहू समाज का सेवादल रतनगढ़ हुआ रवाना ,रतनगढ़ पर सर्प दंश से पीड़ित दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओ करते हैं सेवा


  • दतिया 
    साहू समाज का सेवादल रतनगढ़ हुआ रवाना ,रतनगढ़ पर सर्प दंश से पीड़ित दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को कुंअर बाबा मंदिर तक स्ट्रेचर के जरिये  ऊपर तक ले जाने की करेंगे व्यवस्था,हर साल लगभग  100 की संख्या में साहू समाज के लोग रतनगढ़ मंदिर पर श्रद्धालुओ की करते है सेवा अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ धनंजय मिश्रा ने सेवा दल को बस के द्वारा की रवाना ,