मुरैना कलेक्टर साहब ने बाढ़ पीड़ितों के साथ में मनाई दिवाली मिठाइयां बांटी और पटाखे चलाएं


बाढ़ पीड़ित ग्राम नदुआ पुरा में पहुंचकर कलेक्टर ने दीवाली की खुशियां बांटी और फटाके भी चलवाये 
कलेक्टर ने कहा कि वाढ पीडितों के बीच दीवाली मनाना रोटरी क्लब मुरैना और रोटरी क्लब चम्बल की सराहनी पहल 
मुरैना 26 अक्टूबर 2019/ पिछले माह आई चम्बल की बाढ़ से मुरैना जिले के कई गावं पानी से घिर गये थे। इस वजह से शासन की विशेष मदद से उन्हें उन ग्रामीणों को राहत शिविरों में शिफ्ट कराया था। जिसमें मुरैना विकासखण्ड के ग्राम नदुआ पुरा में अभी भी लोग राहत शिविरों में रूके हुये है। जिनके बीच कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने खाद्यान्न सामग्री, मिठ्ाई, कपड़े, दीपावली की अन्य पूजन सामग्री तथा फटाके प्रदान किये। यह समस्त सामग्री रोटरी क्लब मुरैना और रोटरी क्लब चम्बल द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। इस अवसर पर एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना, तहसीलदार श्री उमेश कौरव, रोटरी क्लब चम्बल के अध्यक्ष रवि गुप्ता, सचिव आनंद गुप्ता, रामू बंसल, अभय परमार, प्रमोद गुप्ता, प्रमोद सिंगल, सुनील राजोरिया, रोटरी क्लब से दीपक मोदी, सतीश सिंगल, डॉ संजय शर्मा, अनिल बंसल, प्रदीप व्यास आदि सदस्य शामिल हुए उपस्थित थे। 
 कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बाढ़ पीड़ित ग्राम नदुआ पुरा में पहुंचकर खाद्यान्न सामग्री एवं फटाके प्रदान किये। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि ग्राम नदुआ पुरा के एक शिक्षक श्री कपलेश सेनी को राहत शिविर नदुआ पुरा में शिफ्ट कर दिया है। वह शिक्षक दीपावली बाद इन बच्चों को राहत शिविर में ही पढ़ाना शुरू करेंगे। उन्हें पुस्तके भी प्रदान की जावेगी। उन्होनें कहा कि पीने के पानी के लिये टेंकर द्वारा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके बावजूद भी क्षेत्रीय विधायक द्वारा भी नवीन टेंकर की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके बाद भी यहां नवीन हेण्डपम्प लगाने का कार्य दीपावली बाद कर दिया जावेगा। उन्होनें कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये प्रतिदिन चिकित्सकों की टीम नदुआ पुरा पहुंच रही है, इसके बावजूद भी चिकित्सक का मोबाइल नम्बर ग्रामीण नोट करके रखें। रात्रि के समय कभी भी किसी भी प्रकार की बीमारी या प्रसव पीड़ा आती है तो तत्काल काॅल करें। अवसर पर उन्होनें कहा कि ग्रामीणों को अस्थाई तौर पर प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी। इसके निर्देश अधिकारियों को दे दिये गये है। 
 कलेक्टर ने कहा कि नदुआ पुरा ग्रामीणों की मांग पर शासन को नये भूमि उपलब्ध कराने एवं आवास स्वीकृत करने का प्रस्ताव केवट काॅलोनी के नाम से शासन को भेज दिया है। ग्राम पंचायत स्तर पर ठहराव प्रस्ताव का इन्तजार है। प्रस्ताव प्राप्त होते ही भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की जावेगी। 
क्र. 280 
दीपावली के अवसर पर विद्युत व्यवस्था रहे निर्बाध, अधिकारियों को किया तैनात 
मुरैना 26 अक्टूबर 2019/ ''दीपावली के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुये 27 अक्टूबर को शहर की निर्बाध विद्युत व्यवस्था हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है। उक्त अधिकारी अपने क्षेत्रों में सत्त विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखेंगे। यह निर्देश उपमहाप्रबंधक श्री आर.एस. भदौरिया ने जारी किये है। 
क्र. 281 


 



2
मध्यक्षेत्र विद्युत कम्पनी में अब 16 के स्थान पर ह¨ंगे 8 एसटीसी संभाग
मुरैना 26 अक्टूबर 2019/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा उप-पारेषण एवं निर्माण (एसटीसी) संभाग¨ं का पुनर्गठन किया गया है। अब 16 एसटीसी के स्थान पर 8 एसटीसी संभाग ह¨ंगे। कम्पनी द्वारा हरदा अ©र अश¨कनगर में नवीन उप-पारेषण एवं रख-रखाव (एसटीएम) संभाग भी गठित किये गये हैं। उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये निर्माण कायर्¨ं में तेजी लाने, कार्य की सुविधा अ©र प्रशासनिक दृष्टि से संभाग¨ं क¨ पुनर्गठित किया गया है। एसटीएम संभाग तुरंत कार्यशील ह¨ गये हैं। एसटीसी संभाग एक नवम्बर से कार्यशील ह¨ंगे।
 वर्तमान एसटीसी संभाग भिण्ड तथा मुरैना पुनर्गठन के पश्चात भिण्ड एस.टी.सी. संभाग भोपाल (शहर) तथा भोपाल पुनर्गठन के पश्चात भोपाल एसटीसी संभाग तथा मुख्यालय नियत किया गया है। इसी प्रकार वर्तमान एसटीसी संभाग रायसेन तथा विदिशा पुनर्गठन के पश्चात रायसेन, एसटीसी संभाग सीहोर तथा राजगढ़ पुनर्गठन के पश्चात राजगढ़, एसटीसी संभाग होशंगाबाद तथा बैतूल पुनर्गठन के पश्चात होशंगाबाद, एसटीसी संभाग ग्वालियर (शहर), ग्वालियर तथा दतिया पुनर्गठन के पश्चात ग्वालियर, एसटीसी संभाग भिण्ड तथा मुरैना पुनर्गठन के पश्चात भिण्ड, एसटीसी संभाग पुनर्गठन के पश्चात गुना तथा एसटीसी संभाग श्योपुर तथा शिवपुरी पुनर्गठन के पश्चात शिवपुरी एसटीसी संभाग तथा मुख्यालय निर्धारित किया गया है। भ¨पाल, रायसेन, ग्वालियर, भिण्ड, गुना एवं शिवपुरी में एसटीसी संभाग में कार्यरत प्रबंधक अ©र सहायक प्रबंधक उसी मुख्यालय पर पुनर्गठित एसटीसी उप संभाग के भी प्रभारी ह¨ंगे। द¨न¨ं नये एसटीएम संभाग¨ं के लिये उप महाप्रबंधक से लेकर लाइन स्टाॅफ तक अलग-अलग कैडर के 8 कर्मचारिय¨ं के पद स्वीकृत किये गये हैं।
क्र. 282
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिले वासियों को दीपावली की शुभकामनायें दीं
मुरैना 26 अक्टूबर 2019/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने दीपावली के शुभ अवसर पर सभी नागरिको को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा है कि यह त्योहार हर मनुष्य के जीवन में प्रकाश फैलाने की प्रेरणा देता है।  यह त्योहार आध्यात्मिक रूप से अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिको की सुख, समृद्धि और जिले, प्रदेश और देश के समग्र विकास की मंगल कामना की है।  
क्र. 283
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति आवेदन और संस्था द्वारा अग्रेषित करने की तिथि बढ़ी
मुरैना 26 अक्टूबर 2019/अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति प्रकरणों के लिये विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई गई हैं । शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों से प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों को अगले चरण हेतु ऑनलाईन अग्रेषित करने 15 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई हैं । समस्त शासकीय, अशासकीय शिक्षण संस्थाओं से अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदनों की समयावधि में प्राप्त कर अग्रेषित करने की कार्यवाही करने एवं इस संबंध में अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को भी अवगत कराने के लिये कहा गया है । 
क्र. 284 


 


 



3
अवैध रूप से धन संग्रहण में लिप्त कम्पनियों पर पुलिस चैकसी रखे- प्रमुख सचिव गृह
कानून प्रर्वतन एजेंसियों की राज्य स्तरीय बैठक सम्पन्न
मुरैना 26 अक्टूबर 2019/ प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन.मिश्रा ने कहा है कि जनता से अवैध रूप से धन संग्रहण करने तथा उनके जमा एवं परिपक्वता राशि का भुगतान नहीं करने जैसी गतिविधियों में लिप्त कम्पनियों की गतिविधियों पर थाना प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक अपने स्तर पर चैकसी रखें । इन कम्पनियों और समितियों द्वारा संचालित गतिविधियों के संबंध में स्थानीय अधिकारी से पूछताछ करते रहें। प्रमुख सचिव गृह ने गत दिवस मंत्रालय में सम्पन्न कानून प्रर्वतन एजेंसियों की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की उप समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। श्री मिश्रा ने कहा कि आम जनता से निवेश प्राप्त करने के लिए अधिकृत कम्पनियों तथा वित्तीय संस्थाओं की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। इससे जन-सामान्य को अनाधिकृत संस्थाओं के संबंध में जागरूक करने में मदद मिलेगी।
 बैठक में रिर्जव बैंक ऑफ इण्डिया, सी.आई.डी. और स्थानीय पुलिस के बीच बेहतर समन्वय तथा जानकारियों के आदान-प्रदान के लिए माह में एक बार बैठक करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि अवैध कम्पनियों एवं संस्थाओं के संबंध में जागरूकता के लिए मंडी बोर्ड में दर्ज किसानों को एस.एम.एस. के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी जा रही है। अवैध रूप से धन-संग्रह तथा जमा एवं परिपक्वता राशि का भुगतान नहीं करने वाली 44 संस्थाओं पर एफ.आई.आर. दर्ज की जा चुकी है। बैठक में मनी लॉड्रिंग और कर अपवंचन में लिप्त 9 कम्पनियों पर की गई कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी प्रस्तुत की गई।
     बैठक में प्रमुख सचिव वित्त श्री मनोज गोविल सहित भारतीय रिर्जव बैंक, सी.आई.डी., गृह विभाग और संस्थागत वित्त के अधिकारी उपस्थित थे।
क्र. 285
28 अक्टूबर का स्थानीय अवकाश घोषित
मुरैना 26 अक्टूबर 2019/ सामान्य पुस्तक परिपत्र के आदेशानुसार कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने 28 अक्टूबर को दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश बैंक और कोषालयों पर लागू नहीं होगा। 
क्र. 286
नेशनल मीडिया अवार्ड 2019 के लिये प्रविष्टियां आमंत्रित
मुरैना 26 अक्टूबर 2019/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया के लिये 4 श्रेणी में पुरस्कार के लिये प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं । मीडिया समूह की निर्वाचक सहभागिता, सुगम मतदान हेतु मतदाता जागरूकता, निर्वाचन प्रणाली के संबंध में मतदाताओं की शिक्षा और आम-जनता के बीच मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यो के आधार पर प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक (टेलीविजन), इलेक्ट्रानिक (रेडियो) और ऑनलाईन (इंटरनेट) ,सोशल मीडिया द्वारा विशेष कार्य करने पर इन श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। 
 पुरस्कार के लिये प्रविष्टियाँ श्री पवन दीवान अवर सचिव (संचार) भारत निर्वाचन आयोग अशोका रोड, नई दिल्ली को 31 अक्टूबर तक पहुँच जाना चाहियें। प्रविष्टियों में नाम, पता, फोन, फैक्स नम्बर और ई-मेल एड्रेस अवश्य लिखा हो । राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को ये पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे । इससे संबंधित विस्तृत जानकारी सीईओ एमपी की वेबसाईट ीजजचरूध्ध्बमवउंकीलंचतंकमेी.दपब.पद  पर उपलब्ध है ।
क्र. 287



4
प्रभारी मंत्री ने जिले वासियों को दी दीपावली की शुभकांमनायें 
मुरैना 26 अक्टूबर 2019/प्रदेश के मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने दीपावली के शुभ अवसर पर सभी नागरिको को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा है कि यह त्योहार हर मनुष्य के जीवन में प्रकाश फैलाने की प्रेरणा देता है।  यह त्योहार आध्यात्मिक रूप से अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिको की सुख, समृद्धि और जिले, प्रदेश और देश के समग्र विकास की मंगल कामना की है।  
क्र. 288
. एक नवम्बर से शुल्क पर 1962 की सेवाएं पशुपालकों को मिलेगी
मुरैना 26 अक्टूबर 2019/पशुपालकों के पशुओं के आकस्मिक बीमार होने पर तत्काल घर पहुँच निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से राज्य सरकार द्वारा डायल 1962 पशुधन संजीवनी योजना पूर्व से संचालित की जा रही है । एक नवम्बर 2019 से शासन द्वारा योजना 1962 पशुधन संजीवनी के अंतर्गत पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु राशि एक सौ रूपए प्रति पशु लेना सुनिश्चित किया गया है । पशुपालको से ली गई राशि की रसीद जिला रोगी पशु कल्याण समिति की रसीद बुक पर शुल्क प्राप्ति हेतु प्रदाय की जाएगी । 
क्र. 289        
नगर निगम आयुक्त अ©र सीएमअ¨ फील्ड में रहेंगे
मुरैना 26 अक्टूबर 2019/स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के कायर्¨ं क¨ तत्परता से करवाने के लिये प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे ने सभी नगर निगम आयुक्त¨ं अ©र मुख्य नगरपालिका अधिकारिय¨ं क¨ सुबह 6 से 9 बजे तक फील्ड में रहने के निर्देश दिये हैं। श्री दुबे ने कहा है कि सभी कचरा संग्रहण वाहन निर्धारित रूट पर समय पर जायें अ©र वाहन में हेल्पर भी रहें।
 श्री संजय दुबे ने कहा कि अधिकारी हर दिन किसी एक रूट में घर-घर कचरा वाहन पहुँचने अ©र कचरा संग्रहण की व्यवस्था देखेंगे। भ्रमण के द©रान स्थानीय रहवासिय¨ं अ©र जन-प्रतिनिधिय¨ं से कचरा बाहर नहीं फेंकने अ©र गाड़िय¨ं में गीला-सूखा कचरा अलग-अलग देने के संबंध में चर्चा भी करें। इसके साथ ही, नागरिक¨ं से जल-प्रदाय, सीवेज, हरियाली, सड़क¨ं आदि के संबंध में जानकारी लेकर उनकी समस्याअ¨ं का त्वरित निराकरण करवायें। सप्ताह में एक दिन प्र-संस्करण या निपटान स्थल का निरीक्षण कर संबंधित¨ं क¨ जरूरी निर्देश अ©र मार्गदर्शन देंगे।
क्र. 290
व्यावसायिक क्षेत्र¨ं में रात्रिकालीन सफाई
मुरैना 26 अक्टूबर 2019/ प्रमुख सचिव श्री दुबे ने कहा है कि व्यावसायिक क्षेत्र¨ं में चल रही रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की सतत माॅनीटरिंग करें। भ्रमण के द©रान यह सुनिश्चित करें कि सभी सफाई मित्र निर्धारित स्थल पर सुबह 7 बजे से कार्य प्रारंभ कर दें। सघन आबादी वाले क्षेत्र¨ं, व्यावसायिक क्षेत्र¨ं, धार्मिक महत्व के क्षेत्र¨ं अ©र प्रमुख च©राह¨ं का साप्ताहिक पर्यवेक्षण करें। नगर में खुले में श©च के संभावित स्थल¨ं अ©र सार्वजनिक श©चालय¨ं का निरीक्षण कर अ¨डीएफ प्लस के मानदण्ड¨ं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। श्री संजय दुबे ने कहा है कि यह सभी कार्य स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के मानदण्ड¨ं के अनुसार निकाय की उच्च रैंकिंग के लिये जरूरी हैं। उन्ह¨ंने कहा है कि निर्देश¨ं की अवहेलना ह¨ने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। 
 वहीं चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने भी नगर निगम आयुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता को व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रि कालीन सफाई के निर्देश पूर्व से दिये है ताकि सुबह के समय सभी को शहर बाजार में साफ-सफाई दिखे। उन्होनें व्यापारियो से भी अनुरोध किया है कि व्यवसायिक क्षेत्र में आने वाले सामान की पैकिंग पाॅलीथिन सड़कों पर फैंकी जाती है। व्यापारी ऐसा नहीं करें। पाॅलीथिन एवं पैकिंग का सामान सुबह आने वाली कचरा गाड़ी में डालें। सड़कों पर गन्दगी नहीं करें। 
क्र. 291 



5
चंबल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने दी दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएँ
मुरैना 26 अक्टूबर 2019/चंबल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने दीपावली के पावन पर्व पर संभाग के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने नागरिकों को दीप पर्व की बधाई देते हुए कामना की है कि दीपों का यह पर्व सभी के लिए सुखमय व मंगलमय हो। सभी लोग खुशियों के दीप जलायें । 
क्र. 292
प्रदेश के खाद्य मंत्री ने दीपावली की शुभकांमनायें दी 
मुरैना 26 अक्टूबर 2019/प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संरक्षण मंत्री श्री प्रधुमन सिंह तोमर ने दीपावली के शुभ अवसर पर सभी नागरिको को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा है कि यह त्योहार हर मनुष्य के जीवन में प्रकाश फैलाने की प्रेरणा देता है।  यह त्योहार आध्यात्मिक रूप से अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिको की सुख, समृद्धि प्रदेश और देश के समग्र विकास की मंगल कामना की है।  
क्र. 293
शासकीय पौध शाला में नीलामी हेतु आवेदन 1 नवम्बर तक 
मुरैना 26 अक्टूबर 2019/ सहायक संचालक उद्यानिकी श्री विजेन्द्र भदौरिया ने बताया कि शासकीय पौध शाला मुरैना में अमरूद, आंवला, कलमी, मौसमी एवं बेर फलबहार की नीलामी वर्ष 2019-20 हेतु 1 नवम्बर को दोपहर 2 बजे तक अमानत राशि सहित आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु उद्यानिकी कार्यालय मुरैना में पहुंचकर अवलोकन कर सकते है। 
क्र. 294
गिनीज वल्र्ड रिकाॅर्ड संस्था प्रतिज्ञा ने चम्बल कमिश्नर का किया सम्मान 
मुरैना 26 अक्टूबर 2019/ गिनीज वल्र्ड रिकाॅर्ड संस्था प्रतिज्ञा समाज सेवा कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी को मदर टेरसा उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2019 से सम्मानित किया है। 
 यह सम्मान चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी को संभाग में पर्यावरण संरक्षण एवं पाॅलीथिन तथा एवं साफ-सफाई के लिये चलाये गये, अनूठे अभियान ''मैं हूं कबाड़ी'' के सफल आयोजन के लिये दिया गया है। 
क्र. 295


6
जनसम्पर्क परिवार की ओर से


सभी को दीपावली की शुभकांमनायें


मुरैना 26 अक्टूबर 2019/ जनसम्पर्क परिवार की ओर से जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया को दीपावली की हार्दिक शुभकांमनायें दी है। 
   जनसम्पर्क परिवार ने कहा कि दीपावली रोशनी और खुशियों का पर्व है। यह रोशनी आपके जीवन मश, खुशियां लाये। आपका जीवन धन धान्य से समृद्ध रहे। स्वास्थ्य रहे। जनसम्पर्क विभाग की ओर से आपको आपके परिवार को बधाई एवं शुभकांमनायें। 
 
---00---