डबरा सिटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई जुए के फ़र से ताबड़तोड़ कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की छापामार कार्रवाई
*सिटी पुलिस की जुए के फडो पर पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*ढाई लाख रुपए से ऊपर की नगद राशि पुलिस ने की बरामद*
डबरा/----- ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस गौर और एसडीओपी उमेश सिंह तोमर के निर्देशन में सिटी पुलिस थाना प्रभारी यशवंत गोयल के नेतृत्व में सिटी पुलिस ने शहर के अंदर एक साथ तीन जुआ की फडों पर छापामार कार्रवाई शुरू 2 दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लाखों रुपए की नगद राशि और ताश की गड्डी भी बरामद की है!
सीटीआई यशवंत गोयल ने बताया दीपावली के त्यौहार के चलते सिटी पुलिस ने मुखबिर सूत्रों की सूचना पर कई जुए के फडों पर छापामार कार्रवाई की इस छापामार कार्रवाई में लाखों रुपए की बरामती भी हुई है सत्यता खैर कुछ भी हो हकीकत कुछ और है पुलिस ने जो पकड़ा वह दिखाया नहीं है भले ही पुलिस ईमानदारी का ढोंग कितना भी रचता रहे यह हम नहीं कह रहे बल्कि विश्वास सूत्र कह रहे हैं जहां से जुआ पकड़ा गया है जिन्हें हम प्रत्यक्षदर्शी रूप कह सकते है !
यशवंत गोयल ने यह भी बताया कि मंगलवार की रात्रि 9:00 बजे मुखबिर की सूचना पर जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें धर्मेंद्र पुत्र जितेंद्र विश्वकर्मा प्रमोद पुत्र प्रभु दयाल गुप्ता, जितेंद्र पुत्र राजेंद्र सिंह , नितेंद्र पुत्र बी एल गुप्ता, अजय पुत्र सुरेश गुप्ता, नीलेश पुत्र ठाकुर गोपाल सिंह शिव ₹69000 और ताश की गड्डी बरामद किए है
खास बात तो सिटी पुलिस की यह भी है कि पुलिस ने इसके साथ-साथ 30 फलों पर और भी कार्रवाई की है जिसमें हजारों रुपए बरामद की पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है और सभी आरोपियों को गिरफ्तारी करने के बाद न्यायिक हिरासत में लिया अब
सत्यता जो भी हो हकीकत किसी से परे नहीं है जुए के फड में नहीं सिटी से बाहर खेतों में चल रहे हैं जहां पुलिस की रूह तक नहीं जा सकती अगर चली भी गई तो वर्दी नहीं रहेगी यह हम नहीं कह रहे कहने वाले कहते हैं जैसे कि तत्कालीन थाना प्रभारी स्वदेश तिवारी इसीलिए सिटी थाना प्रभारी के पद से हटाए गए थे क्योंकि उन्होंने एक बहुत बड़ी जुए को पकड़ा था