डबरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई जुए में दांव लगाते हुए पुलिस ने जुआरियों को पकड़ा कुछ ताश की गड्डी एमिली ₹71700 जुआरियों से बरामद हुए रात्रि 1:00 बजे के करीब डबरा पुलिस ने जुआरियों पर छापेमारी कार्रवाई कर जुआरियों को दबोच
डबरा ब्रेकिंग/-
जुए की फड़ पर अर्धरात्रि लगभग 1 बजे पुलिस ने मारा छापा। हार जीत का दावा लगाते पुलिस ने आधा दर्जन जुआरी दबोचे।
सुभाष गंज स्थित नगर पालिका के बगल में प्रमोद गुप्ता के घर के पास जुए के फड़ पर सिटी पुलिस का छापा।
जुआरियों के कब्जे से 71700 रुपये व 52 ताश की गड्डी सहित छह आरोपियो को किया गिरफ्तार।
आरोपी धर्मेंद्र झा, प्रमोद गुप्ता, जितेंद्र सिंह, नितिन गुप्ता ,अजय गुप्ता, नीलेंद्र सिंह को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह गौर एसडीओपी उमेश तोमर थाना प्रभारी यशवंत गोयल के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक संजू सिंह यादव आर. शिवशान्त पांडे एवं टीम की कार्रवाई