18 वर्षीय किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से ऑन स्पोर्ट्स मौत हो गई यह पता नहीं चल सका कि किस गाड़ी से आने से इस गाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत



  1. *अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 18 वर्षीय दर्दनाक किशोरी की मौत*


     *सिटी थाना पुलिस मौके पर शव को लिया निगरानी में*


     *रिपोर्ट  27 अक्टूबर 2019


    Dabra/--- सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिमरिया टेकरी रेलवे ट्रैक पर किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई किशोरी की मौत को लेकर पूरे गांव में मातम पसर गया जहां लोग दीपावली की खुशियां साझा करने के लिए अपनी अपनी तैयारियों में लगे हुए थे


     पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय किशोरी रानी जाटव पुत्री परमाल सिंह जाटव निवासी सिमरिया  किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है पुलिस मौके पर है मौका ए वारदात की पड़ताल कर रही है