उमरी थाना की कार्यवाही गाजा बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार

*उमरी पुलिस की कार्रवाई, गांजा बेचते आरोपी गिरफ्तार।*


*भिंड-* पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस के निर्देशन में एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन एवं डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश दुबे के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत उमरी पुलिस ने 1 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ आरोपी महेश सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी मोरकुटी अकोड़ा थाना उमरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मुखविर द्वारा सूचना मिली कि पाण्डरी रोड पर निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति गांजा सप्लाई करने की फिराक में खड़ा है सूचना की तस्दीक कर मौके पर जाकर मुखविर की बताएं अनुसार खड़े व्यक्ति के पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा कीमत 15000 रुपए जप्त कर आरोपी महेश पुत्र बलवीर सिंह यादव उम्र 20 साल निवासी मोरकुटी अकोड़ा थाना उमरी को गिरफ्तार किया गया ।आरोपी के विरुद्ध थाना उमरी में उमरी पर अपराध क्रमांक 279/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उमरी निरीक्षक रविंद्र सिंह गुर्जर उप निरीक्षक वी एन मिश्रा आरक्षक राहुल सिंह आरक्षक पंकज चौहान आरक्षक भानु यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।